एसएसबी के महानिदेश (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी को बीएएसएफ़ के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
बीएसएफ़ के डीजी नितिन अग्रवाल को कार्यकाल पूरा किए बिना समय से पहले उनके कैडर में वापस भेज दिए जाने के कारण दलजीत सिंह चौधरी को बीएसएफ़ के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
नितिन अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. अग्रवाल को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बीएसएफ के महानिदेशक पद से हटा दिया था.
गृह मंत्रालय ने शनिवार को आदेश जारी कर बताया है कि 1990 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को बीएसएफ़ के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.