Homeउत्तर प्रदेशएमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रा ने की आत्महत्या, कमरे में मिला सुसाइड नोट

एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रा ने की आत्महत्या, कमरे में मिला सुसाइड नोट

एमिटी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली है। इस हड़कंप मच गया है। मृतक छात्रा मथुरा की रहने वाली है. उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई है.
घटना से जहां यूनिवर्सिटी परिसर में सनसनी फैली हुई हैं, वहीं मृतका के घर में कोहराम मच गया है. जानकारी मिलते ही परिजन मथुरा से लखनऊ के लिए निकल गए हैं. पुलिस छात्रा के सुसाइड करने की वजह तलाश कर रही है. उसके साथियों से पुछ्ताछ की जा रही है.वहीं, ये भी जांच की जा रही है कि छात्रा ने कोई सुसाइड नोट तो नहीं लिखा है.
पुलिस ने बताया कि अक्षिता उपाध्याय (21) ने कैंपस में बने हॉस्टल के चौथे ब्लाक की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 308 में सुसाइड कर लिया है। छात्रा मूल रूप से मथुरा की रहने वाली थी। वह एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी का कर रही थी। छात्रा के कमरे से मिला सुसाइड नोट और मोबाइल मिला है। उसे जब्त कर जांच की जा रही है।
RELATED ARTICLES

Most Popular