Homeबिहारपुंछ चरमपंथी हमले को लेकर तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी पर...

पुंछ चरमपंथी हमले को लेकर तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी पर लगाया ये आरोप

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी की वजह से पुंछ चरमपंथी हमला हुआ है.समाचार एजेंसी एएनआई से तेज प्रताप यादव ने कहा, ”नौजवान शहीद हो जाते हैं, चुनाव आता है. इन्होंने लोगों को लड़वाने का काम किया है, हिन्दू-मुसलमान करवाने का काम किया है.””ये जो शहीद हुए किसकी वजह से हुए? मोदी की वजह से शहीद हुए. पहले कहां कोई शहीद होता था.”

कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने भी पुंछ चरमपंथी हमले पर सवाल उठाए हैं.चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ के चरमपंथी हमले से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि ”चुनाव के वक्त ऐसे स्टंट खेले जाते हैं और बीजेपी को जिताने का काम किया जाता है.”

बीजेपी ने चरणजीत सिंह चन्नी पर पलटवार करते हुए कहा है कि पूर्व सीएम को ऐसे सवाल उठाना शोभा नहीं देता है.बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा, ”ये जवानों की शहादत पर राजनीति नहीं करेंगे तो क्या करेंगे. यह बीजेपी के संस्कार में नहीं है.”शनिवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले में एक जवान की मौत हो गई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular