Homeदेश विदेशटेलीग्राम के मालिक पावेल दुरोव नहीं छोड़ सकेंगे फ्रांस, प्रतिबंध लगा

टेलीग्राम के मालिक पावेल दुरोव नहीं छोड़ सकेंगे फ्रांस, प्रतिबंध लगा

मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के मालिक और संस्थापक पावेल दुरोव को फ्रांस छोड़ने से रोक दिया गया. पेरिस के प्रोसिक्यूटर्स का कहना है कि मैसेजिंग ऐप पर संगठित अपराध की जांच के तहत पावेल दुरोव को फ्रांस में औपचारिक जांच के दायरे में रखा गया है.

39 साल के दुरोव को हिरासत में नहीं लिया गया है. उन्हें न्यायिक निगरानी में रखा गया है. उन्हें पांच मिलियन यूरो जमा करने होंगे.

रूस में जन्मे अरबपति दुरोव फ्रांसीसी नागरिक भी हैं. उन्हें हफ्ते में दो बार फ्रांसीसी पुलिस स्टेशन में भी पेश होना पड़ता है. उन्हें फ्रांस से बाहर जाने की अनुमति नहीं है.

पिछले शनिवार को ऐप से संबंधित अपराधों के लिए वारंट के तहत पावेल दुरोव को पहली बार पेरिस के उत्तर में ले बॉर्गेत हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हिरासत में लिया गया था.

बुधवार को पेरिस के प्रोसिक्यूटर ने अपने बयान में कहा कि दुरोव को कथित अपराधों के लिए औपचारिक जांच के दायरे में रखा गया है.

दुरोव पर जो आरोप लगे हैं,उनमें एक संगठित गिरोह की ओर से लेनदेन के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म चलाने में मिलीभगत, अधिकारियों के साथ बातचीत करने से इनकार करना और बच्चों की अश्लील तस्वीरों के संगठित वितरण में मिलीभगत जैसे आरोप शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular