Homeदेश विदेशकोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले पर टीएमसी...

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले पर टीएमसी और कांग्रेस में तनातनी

कर्नाटक के राज्यपाल ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की मंज़ूरी दे दी है. इस मामले को लेकर अब ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

तृणमूल पार्टी के नेता कुणाल घोष ने एक एक्स पोस्ट के ज़रिए कर्नाटक मामले को लेकर सीधे राहुल गांधी से ही सवाल पूछे हैं.

कुणाल घोष ने अपनी पोस्ट में लिखा, ”तो क्या राहुल जी आप अपने मुख्यमंत्री को भी इस्तीफ़ा देने के लिए कहेंगे. उन पर भ्रष्टाचार के घोर आरोप लगे हैं. पश्चिम बंगाल की घटना पर और ममता बनर्जी ने जो क़दम उठाए उसके बारे में बिना किसी सही जानकारी के आपने सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर दी. अब क्या आप अपने मुख्यमंत्री पर भी कोई कार्रवाई करेंगे.”

दरअसल राहुल गांधी ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के मामले में अपनी एक एक्स पोस्ट में ममता सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे.

राहुल ने लिखा था की इस वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. इस अमानवीय और क्रूर कृत्य की परत दर परत जिस तरह से सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है.

राहुल गांधी ने कहा था कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह अभियुक्तों को बचाने की कोशिश, अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

कर्नाटक के राज्यपाल ने एमयूडीए की ओर से सीएम की पत्नी पार्वती बीएम को 14 साइटों के कथित आउट-ऑफ-टर्न आवंटन के मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की मंज़ूरी दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular