Homeक्राइमकर्नाटक के मांड्या में गणपति विसर्जन के दौरान तनाव, 52 लोग गिरफ़्तार

कर्नाटक के मांड्या में गणपति विसर्जन के दौरान तनाव, 52 लोग गिरफ़्तार

कर्नाटक के मांड्या ज़िले के नागामंगल शहर में एक गणपति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गई. प्रशासन का कहना है कि गणपति विसर्जन के जुलूस के दौरान पत्थरबाज़ी की घटना हुई, हालांकि अब हालात काबू में है.

मांड्या के एसपी मल्लिकार्जुन मालादांडी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कल गणेश विसर्जन के दौरान जब ये जुलूस एक संवेदनशील एरिया में पहुंचा तो वहां लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गये. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति अभी नियंत्रण में है.

उनके अनुसार कुछ लोग घायल हैं, दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं.एसपी के मुताबिक हमने पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. अब लोगों की रोज़मर्रा की गतिविधियां चल रही है. ज़िला कलेक्टर के आदेशानुसार स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं. कार्रवाई चल रही है.

उधर राज्य के गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने कहा अभी हालात नियंत्रण में हैं और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. दोनों पक्षों के 52 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “वरिष्ठ अधिकारी वहाँ स्थिति पर नज़र वनाए हुए हैं. अब चिंता की कोई बात नहीं है. वहां अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किया गया है. एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर भी वहां गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular