Homeबिहारअशोक चौधरी के ट्वीट से कई तरह की थीं अटकलें, अब नीतीश...

अशोक चौधरी के ट्वीट से कई तरह की थीं अटकलें, अब नीतीश ने दी बड़ी ज़िम्मेदारी

बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.

चौधरी की पोस्ट के बाद माना जा रहा था कि जनता दल यूनाइटेड के भीतर सबकुछ ठीक नहीं है. इसी बीच गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया.

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और एमएलसी अफ़ाक़ अहमद ख़ान ने एक पत्र जारी करते हुए कहा, “जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य सरकार में मंत्री अशोक चौधरी को तत्काल प्रभाव से पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है.”

अशोक चौधरी नीतीश कुमार के क़रीबी माने जाते हैं और दलित समुदाय से हैं. हालांकि राज्य में इस बात की सुगबुगाहट भी तेज़ थी कि अशोक चौधरी हाल ही में राज्य की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से आए एक अन्य दलित नेता श्याम रजक को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किए जाने से नाराज़ हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular