साल 2026 में ब्रिटेन के ग्लासगो में होने जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स से कई खेलों को हटा दिया गया है.ग्लासगो में कुल 10 खेलों के लिए ही खिलाड़ियों के बीच मुक़ाबला होगा.
- हॉकी
- स्क्वैश
- रग्बी-7 एस
- क्रिकेट
- बीच वॉलीबॉल
- डाइविंग
- बैडमिंटन
- टेबल टैनिस
- कुश्ती
- ट्राइथलॉन
- मैराथन, रोड साइक्लिंग और बीएमएक्स (साइक्लिंग रेस)
इससे पहले साल 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक हुए कॉमनवेल्थ खेलों में कुल 72 देशों ने हिस्सा लिया था.
उस साल 19 खेलों में 283 मेडल के लिए खिलाड़ियों के बीच मुक़ाबला हुआ था, जिनमें 4500 से ज़्यादा एथलीट्स शामिल थे.
इनमें ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज़्यादा 178 मेडल जीते थे, जिनमें से 57 गोल्ड मेडल थे. उस साल दूसरे स्थान पर इंग्लैंड, तीसरे पर कनाडा और चौथे स्थान पर भारत रहा था.
ग्लासगो में जिन खेलों में मेडल हासिल करने के लिए मुक़ाबला होगा उनमें एथलेटिक्स और पैरा एथलेक्टिस, स्विमिंग और पैरा स्विमिंग, आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक, ट्रैक साइकिलिंग और पैरा ट्रैक साइकिलिंग, नेटबॉल शामिल हैं.
इसके अलावा बॉक्सिंग, जूडो बॉल्स और पैरा बॉल्स, वेटलिफ्टिंग और पैरा पावरलिफ्टिंग 3×3, बास्केटबॉल और 3×3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल के लिए भी ग्लासगो में मुक़ाबला होगा.