उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस के सहपऊ थानान्तर्गत तंत्र मंत्र और काले जादू का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक स्कूल के प्रबंधक ने तंत्र मंत्र के लिए बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बच्चा, स्कूल के ही हॉस्टल में रहता था.
बता दें 23 सितंबर को बच्चे की मौत हो गई थी. पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधक समेत 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और आगे की छानबीन जारी है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि स्कूल प्रबंधक का पिता तंत्र-मंत्र का काम करता था. स्कूल की तरक्की को लेकर अंधविश्वास में उसने दूसरी क्लास के छात्र की हत्या कर दी. अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बीएनएस की धारा 103(1) के तहत दिनेश बघेल , डी.एल. पब्लिक स्कूल के मालिक और 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. एक व्यक्ति के बयान के आधार पर दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया था कि बघेल और अन्य आरोपियों ने उसे बताया कि उन्होंने 23 सितंबर को उसके बेटे का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. एफआईआर के अनुसार, बच्चा स्कूल के छात्रावास में रहता था.
23 सितंबर को थाना सहपऊ पर छात्र के पिता कृष्ण कुशवाहा की तहरीर पर छात्र कृतार्थ की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था. पोस्टमार्टम में छात्र की मौत की वजह गला घोटना बताई गई थी.पुलिस ने पांच अभियुक्तों रामप्रकाश सोलंकी , स्कूल प्रबंधक दिनेश बधेल, स्कूल प्रबंधक के पिता जशोधन सिह उर्फ भगत , लक्ष्मण सिंह और वीरपाल सिह उर्फ वीरू को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की मानें तो स्कूल प्रबंधन का पिता जशोधन तंत्र मंत्र करता था. तंत्र मंत्र और बलि देने के चक्कर में उसने छात्रा कृतार्थ की हत्या की थी. उसे विश्वास था की बलि देने से उसका स्कूल व काम धंधा तरक्की करेगा. पुलिस ने परिजनों की सूचना तथा शिकायत पर स्कूल प्रबंधन की कार से छात्र कृतार्थ की डेड बॉडी बरामद की थी.