Homeबिहारकेंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का तंज, दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का तंज, दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो

दिल्ली में आप विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी को नया सीएम बनाने पर मुहर लग गई है. अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सीएम की रेस सबसे आगे आतिशी का नाम ही आ रहा था. अब ये पूरी तरह से साफ हो गया है कि दिल्ली का नया सीएम कौन होगा? आतिशी को दिल्ली का सीएम बनाने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, ‘दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो’.

सीएम बनाए जाने की घोषणा के बाद आतिशी ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया. मुझे विधायक बनाया. मुझे मंत्री बनाया और आज मुझे मुख्यमंत्री बनने की जिम्मेदारी दी है. मुझे खुशी है कि सीएम केजरीवाल ने मुझ पर इतना भरोसा किया, लेकिन आज मैं दुखी भी हूं. दुखी इसलिए क्योंकि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल ने आज इस्तीफा दे दिया. मैं ये जरूर कहना चाहती हूं कि दिल्ली में सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री है और उस मुख्यमंत्री का नाम अरविंद केजरीवाल है.

RELATED ARTICLES

Most Popular