केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने नेपाल बस हादसे में घायल हुए लोगों से काठमांडू के त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षा अस्पताल में मुलाक़ात की. इस दौरान नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक भी उनके साथ मौजूद रहे.
वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे पर एक बयान में कहा, “कल जो दुखद घटना हुई है, उसके लिए मैंने रक्षा मंत्रालय से बात की है. खुद गृह मंत्री ने लोगों की मदद के लिए नोडल ऑफ़िसर नियुक्त किया है.”
सीएम शिंदे ने बताया कि गोरखपुर से नासिक तक पहुंचाने के लिए एयरफ़ोर्स के विमान की व्यवस्था की गई है और घायलों का इलाज चल रहा है.
शुक्रवार को एक भारतीय नंबर प्लेट वाली बस के नेपाल में मर्स्यांगदी नदी में गिरने से बड़ा हादसा हुआ था. बस में 40 लोग सवार थे, जिनमें से 27 लोगों की मौत हो गई.
बस में सवार सभी 40 यात्री महाराष्ट्र के थे और उत्तर प्रदेश से बस के ज़रिए नेपाल में दाख़िल हुए थे.
यह बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी. ये दुर्घटना राजधानी काठमांडू से 118 किलोमीटर दूर नेपाल के तनाहुन ज़िले में हुई. बस सड़क से क़रीब 300 मीटर नीचे जा गिरी.