Homeउत्तर प्रदेशयूपी उपचुनाव: अखिलेश यादव की शिकायत के बाद कुछ पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी उपचुनाव: अखिलेश यादव की शिकायत के बाद कुछ पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के दौरान दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया. इस वीडियो में कुछ लोग पुलिस अधिकारियों से कहते सुने जा सकते हैं कि वे बूथ से पहले रास्ते में चेकिंग नहीं कर सकते.

इस वीडियो के साथ अखिलेश यादव ने दावा किया कि प्रशासन के द्वारा वोटिंग करने जा रहे लोगों की आईडी पुलिस चेक कर रही है.

साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग से ये सुनिश्चित करने को कहा कि वोट करने जा रहे लोगों के लिए रास्ते बंद न किए जाएं, उनके वोटर आईडी ज़ब्त न किए जाएं, असली आईडी को नकली बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए, मतदान की गति न घटाई जाए, चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकॉर्डिंग का रियल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं.

अब अखिलेश यादव के इसी पोस्ट में कानपुर नगर पुलिस ने ये बताया है कि ट्वीट का संज्ञान लिया गया है और संबंधित उपनिरीक्षकगण को निलंबित कर दिया गया है.

यूपी की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाज़ियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदर्की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इनके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular