Homeउत्तर प्रदेशराहुल गांधी के संभल जाने की कोशिश को यूपी के डिप्टी सीएम...

राहुल गांधी के संभल जाने की कोशिश को यूपी के डिप्टी सीएम ने कही ये बात

राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के संभल जाने की कोशिशों को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुस्लिमों के वोट पाने की असफल राजनीति बताया है.

केपी मौर्य ने कहा, “समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी मुस्लिम वोट बैंक जुटाने की असफल राजनीति, नौटंकी, ड्रामा कर रहे हैं और उनके ड्रामे से सपा और कांग्रेस को कोई फायदा नहीं है. इन दोनों दलों का पतन सुनिश्चित है.”उन्होंने कहा, “संभल में अब शांतिपूर्ण माहौल है. वहां का माहौल ये लोग खराब करना चाहते हैं.”

दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के संभल जाने के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के गाज़ीपुर सीमा पर रोक लिया गया.

संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर 24 नवंबर को हिंसा हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. राहुल गांधी मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए वहां जा रहे थे. लेकिन संभल में 29 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत बाहरी लोगों की आवाजाही पर पाबंदी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular