हरियाणा विधानसभा चुनावों में महिला पहलवान और ओलंपियन विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से जीत दर्ज की है.
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं विनेश फोगाट ने 6,015 वोटों से जीत दर्ज की है और उन्हें कुल 65,080 वोट मिले.
दूसरे नंबर पर बीजेपी के योगेश कुमार रहे उन्हें 59,065 वोट मिले.