हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान जारी है. एक चरण में हो रहे इस चुनाव के परिणाम 8 अक्तूबर को आएंगे.
90 सीटों पर हो रहे इस मतदान में सत्तारूढ़ बीजेपी समेत कांग्रेस, आईएनएलडी, आम आदमी पार्टी और जेजेपी जैसे प्रमुख दलों के 1000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.
बीजेपी लगातार 10 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज़ है वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि वो इस बार चुनाव जीत जाएगी.
इस चुनाव में अगर प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, लाडवा सीट से; पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, गढ़ी सांपला-किलोई सीट से और महिला पहलवान विनेश फोगाट जुलाना सीट से उम्मीदवार हैं.