शराब नीति में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अपने ख़िलाफ़ मुकदमा चलाए जाने के लिए गृह मंत्रालय से ईडी को मिली मंज़ूरी पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “वो उस तरह से चुनाव लड़ रहे हैं, हम इस तरह से चुनाव लड़ रहे हैं.”इस मामले में बीते साल अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी.