Homeबिहारआरजेडी के घोषणापत्र पर क्या बोले चिराग पासवान?

आरजेडी के घोषणापत्र पर क्या बोले चिराग पासवान?

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने आरजेडी के घोषणापत्र पर पलटवार किया है. चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव के दौरान बड़े वादे किए जाते हैं, पर सत्ता हासिल होने के बाद वादे नहीं लागू करने के बहाने बनाए जाते हैं.

चिराग पासवान ने कहा, ”एक करोड़ लोगों को अगर ये नौकरी दे सकते हैं तो लंबे वक्त तक इन्हीं के परिवार के लोग सत्ता में रहे तो उस वक्त कैसे नौकरियां दी गईं, ये हम में से किसी को बताने की जरूरत नहीं है.”

”चुनावी वक्त में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत में जब सत्ता मिलती है तो सिर्फ बहाने मिलते हैं. लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ये मन बना चुकी है कि तीसरी बार मोदी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाना है.”

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है.

तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने पर एक करोड़ नौकरियां, 200 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने जैसे बड़े वादे किए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular