हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक कार्यक्रम के दौरान मंगाए गए समोसे पर सीआईडी जांच को लेकर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है. शनिवार को सुखविंदर सुक्खू महाराष्ट्र में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए.
वहां उन्होंने मज़ाक करने के अंदाज़ में कहास, “जब मैं महाराष्ट्र में कांग्रेस के ऑफ़िस आया तो पवन खेड़ा जी ने मुझे समोसा ऑफ़र किया. मैंने कहा कि यहां समोसे की राजनीति हो रही है या फ़िर रोज़गार, विकास और महिलाओं के सम्मान की राजनीति हो रही है.”
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “सच बार-बार झूठ से टकराता है और समय आने पर सच की ही जीत होती है. महाराष्ट्र की तरह हिमाचल में भी ऑपरेशन कमल की कोशिश की गई. राज्यसभा के चुपनाव में वोट डालने के बाद नेता बीजेपी में चले गए.“
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता तरक्कियों की बात लेकर लोगों के सामने जाते हैं और अपनी चुनावी रोटियां सेकते हैं.
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में सभी सरकारी कर्माचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का तोहफ़ा दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है कि वो जो कहती है वो करती है.”