अमेठी लोकसभा सीट केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को मात देने के बाद कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने इसे जनता की जीत करार दिया है.
किशोरी लाल शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “ये जनता की जीत है. हारना-जीतना बना रहता है. एक हारता है और एक जीतता है.”
उन्होंने दावा किया कि वो स्थानीय मुद्दे लेकर अमेठी गए थे और उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र की नाकामियों पर चुनाव लड़ा.किशोरी लाल शर्मा ने दावा किया कि स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ने की वजह से जीत हासिल हुई है.किशोरी लाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को अमेठी लोकसभा सीट से 1 लाख 25 हजार वोटों के अंतर से मात दी है.
2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति इरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को करीब 55 हजार वोट के अंतर से हराया था.1999 के बाद यह पहला मौका था जब अमेठी लोकसभा सीट से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा था.राहुल गांधी 2004 से लेकर 2019 तक अमेठी से सांसद रहे हैं.
लेकिन इस बार राहुल गांधी ने अमेठी की बजाय रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ा और वह चार लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं.राहुल गांधी रायबरेली के अलावा केरल की वायनाड़ सीट से भी सांसद चुने गए हैं.