जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 5 साल पूरे हो गए हैं. पांच अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा छीनते हुए अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था.
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 5 साल पूरे होने पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में महबूबा मुफ्ती ने लिखा है, “5 अगस्त 2019 न सिर्फ जम्मू कश्मीर के इतिहास में काले दिन के रूप में बल्कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक धब्बे के रूप में जाना जाएगा.”
उन्होंने लिखा है कि ‘उस दिन हमसे शक्तियां छीन लगी गईं, राज्य को तोड़ दिया गया और हमारे लिए जो चीज महत्वपूर्ण थी उन्हें लूट लिया गया.’
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘तब से लेकर अब तक राज्य को धमका कर खामोश किया गया और पूरे देश में इसे यह कहकर प्रचारित किया गया कि कश्मीर में शांति है और हालात सामान्य हैं.’
उन्होंने कहा कि ‘पांच साल हो गए हैं पर कश्मीर में घेराबंदी जारी है लेकिन फिर भी लोगों का प्रतिरोध भी जारी है.’