जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की. यह मौका था सोमवार को जम्मू कश्मीर में जेड मोड़ सुरंग के उद्घाटन का.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने पीएम मोदी से कहा, “आप अपनी बात पर कायम रहे और चार महीने के अंदर आपने जम्मू कश्मीर में इंतज़ाम करवाए. जम्मू कश्मीर में आपने लोगों को वोट देने का, अपनी हुकूमत चुनने का अधिकार दिया.”
“और आज इस बात का नतीजा है कि वज़ीर-ए-आला (मुख्यमंत्री) की हैसियत से मैं इस प्रोग्राम में शिरकत कर रहा हूं. आपने जो चुनाव कराए, उसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.और सबसे बड़ी बात यह कि कहीं पर भी धांधली की कोई शिकायत नहीं, कहीं पर भी हुकूमत के ग़लत इस्तेमाल की कोई शिकायत नहीं, एक भी पोलिंग बूथ में रिपोल की ज़रूरत नहीं पड़ी.”
अब्दुल्लाह ने कहा, “लोग अक्सर मुझसे एक सवाल करते हैं कि जम्मू कश्मीर को रियासत का दर्जा कब मिलेगा. और मैं लोगों को यही कहता हूं कि वज़ीर-ए-आज़म साहब ने चार महीने में चुनाव का अपना वादा पूरा किया है. मेरा दिल यह कहता है कि बहुत जल्द ही, वज़ीर-ए-आज़म साहब अपना तीसरा वादा, जो योग दिवस पर आपने जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ किया, वो आप पूरा करेंगे.”
उन्होंने कहा, “लेकिन, आज ख़ुशी के मौके पर वज़ीर-ए-आज़म साहब मैं दिल की गहराइयों से आपका शुक्रिया करना चाहता हूं कि आप इस ठंड में हमारे बीच आए.”जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में यह सुरंग सामरिक रूप से भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जेड मोड़ सुरंग का निर्माण 2,400 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.