Homeदेश विदेशजम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने पर क्या बोले राहुल गांधी?

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने पर क्या बोले राहुल गांधी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में घोषणा की है कि वो जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाकर ही रहेंगे.

जम्मू कश्मीर के रामबन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा, “पहली बार है कि राज्य का दर्जा छीना गया है. पहले केंद्र शासित प्रदेश को राज्य बनाया गया था. राज्य को बांटकर दो राज्य बने. तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड बना.”

उन्होंने कहा, “पहली बार हिंदुस्तान के किसी राज्य का दर्जा रद्द करके लोगों का हक़ छीना गया. ये पहली बार हुआ है. आधुनिक भारत के इतिहास में ये काम पहले कभी नहीं किया गया. सबसे पहले जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देना है. आपका सिर्फ स्टेट ही नहीं बल्कि अधिकार और धन सारा का सारा आपसे छीना जा रहा है.”

राहुल गांधी ने कहा, “1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई. देश को संविधान दिया. आज जम्मू कश्मीर में राजा बैठा हुआ है. राजा का नाम एलजी है. आपका धन आपसे छीनकर बाहर के लोगों को दिया जा रहा है. सारा फायदा बाहर के लोगों को मिल रहा है. हमारा पहला क़दम जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देना होगा.”

उन्होंने कहा, “हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले और फिर चुनाव हो, लेकिन बीजेपी ये नहीं चाहती. बीजेपी ने कहा कि पहले चुनाव होगा और फिर राज्य का दर्जा देने की बात होगी. बीजेपी चाहे या नहीं, लेकिन ‘इंडिया’ गठबंधन इतना दबाव डालेगी कि जम्मू कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा देना ही होगा.”

RELATED ARTICLES

Most Popular