पूर्व टेस्ट क्रिकेटर युवराज सिंह ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का समर्थन किया है.ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के बाद कई लोग रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना कर रहे हैं. कई लोगों ने इन दोनों दिग्गजों को संन्यास तक लेने की सलाह दे डाली है.
युवराज ने कहा, “इन दोनों की मौजूदगी में भारत ने पिछले 5-6 साल में जो हासिल किया है वो शानदार है. ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सिरीज़ जीतना… मुझे नहीं याद कि किसी और टीम ने ऐसा किया हो.”
युवराज ने कहा, “हम विराट कोहली और रोहित के बारे में बहुत ख़राब बातें बोल रहे हैं, लेकिन लोग ये भूल जाते हैं कि उन्हें पूर्व में क्या हासिल किया है. ये ठीक है कि हम हार गए, लेकिन इसका दु:ख हमसे ज़्यादा उन्हें महसूस हो रहा है.”
सिडनी में आखिरी टेस्ट में रोहित शर्मा के खुद प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने से सवाल पर युवराज ने कहा, “ये बड़ी बात है. मैंने ऐसा देखा नहीं है कि कोई कप्तान फॉर्म में नहीं चल रहा हो और उसने खुद को टीम से बाहर रख दिया. रोहित ने टीम को पहले रखा, वो बहुत अच्छे कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में हमने वनडे वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेला, टी20 वर्ल्ड कप जीता. “