Homeबिहारमुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के बयान पर लालू यादव अब क्या...

मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के बयान पर लालू यादव अब क्या बोले?

मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के सवाल पर लालू प्रसाद यादव का दिया जवाब चर्चा में है. लालू यादव से मंगलवार को मीडिया ने पूछा कि पीएम मोदी ने कहा है कि सबका रिज़र्वेशन छीन कर कांग्रेस मुसलमानों को दे देगी?इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा, “मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए.”लालू के इस बयान पर पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन को घेरा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़- पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की ख़तरनाक साजिश का पर्दाफाश हो चुका है.”

पीएम मोदी ने कहा, “इस बार का चुनाव संतुष्टीकरण और तुष्टीकरण के बीच हो रहा है. बीजेपी-एनडीए का पूरा प्रयास अपनी मेहनत से देशवासियों को संतुष्ट करने का है, वहीं इंडी-अघाड़ी वाले अपनी साजिशों से अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगे हैं.”

मुसलमानों को आरक्षण पर दिए जाने के बयान पर चर्चा शुरू होने के बाद लालू यादव ने एक नया वीडियो जारी किया.लालू यादव ने कहा, “मंडल कमीशन हमने ही लागू किया था. मंडल कमीशन में सैकड़ों जातियां हैं, जिनका सामाजिक आधार है धर्म आधार नहीं है.”

लालू यादव बोले, “मंडल कमीशन के रिजर्वेशन को नरेंद्र मोदी ख़त्म करना चाहते हैं. इसलिए इस तरह के सब बहाने बना रहे हैं. अटल जी ने तो संविधान समीक्षा आयोग बना दिया था, जिससे संविधान को बदल दें. धर्म आधार नहीं हो सकता आरक्षण का. सामाजिक आधार हो सकता है.”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू के एक्स हैंडल से लिखा गया, “आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है. पीएम को इतनी सी भी समझ नहीं है. क्या नरेंद्र मोदी ने कभी मंडल कमीशन और उसकी सिफ़ारिशें पढ़ी है? मंडल कमीशन में से ज़्यादा पिछड़ी जातियों को आरक्षण मिलता है जिसमें अन्य धर्मों की भी सैंकड़ों जातियों को आरक्षण मिलता है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular