Homeदेश विदेशवायनाड में जब सेना की वर्दी में उतरे अभिनेता मोहनलाल

वायनाड में जब सेना की वर्दी में उतरे अभिनेता मोहनलाल

केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन से क्षेत्र में भारी नुक़सान हुआ है. भूस्खलन में क़रीब 200 लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग लापता हैं

वायनाड में सेना बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य चला रही है. मेप्पडी और चूरामाला में राहत शिविरों की स्थापना कर पीड़ितों को वहां रखा गया है.

भूस्खलन के बाद शनिवार यानि आज हालात का जायज़ा लेने पहुंचे मलयालम अभिनेता मोहनलाल. इस दौरान मोहनलाल सेना की वर्दी में दिखाई दिए.

मोहनलाल टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद पर हैं.

मोहनलाल पहले मेप्पडी स्थित राहत शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों से बात की उसके बाद वह भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के लिए निकल गए.

मोहनलाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ऊपर जाकर देखने पर आपको इस घटना की गहराई मालूम चलती है. वहां पर बहुत ज़्यादा कीचड़ है, यह कहना मुश्किल है कि अभी भी लोग वहां फंसे हैं या नहीं.

उन्होंने कहा है कि ‘मैं राहत और बचाव कार्य में लगे सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं. यह भारत की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक है.’

मोहनलाल ने कहा है कि ‘जो हम खो चुके हैं हम उसे वापस तो नहीं पा सकते हैं. लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इन लोगों की उनके भविष्य के लिए मदद कैसे कर सकते हैं.’

RELATED ARTICLES

Most Popular