Homeदेश विदेशपीएम मोदी ने अपने संबोधित में किसे दिया धन्यवाद

पीएम मोदी ने अपने संबोधित में किसे दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर भुवनेश्वर में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया. पीएम मोदी ने कहा, “मैं व्यक्तिगत तौर पर आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूं. आपको थैंक्यू भी बोलना चाहता हूं. ये इसलिए क्योंकि आपकी वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर ऊंचा रखने का मौका मिलता है.”

उन्होंने कहा, “दुनिया का हर नेता भारतीय प्रवासियों की बहुत प्रशंसा करता है. इसका एक कारण आपके वो मूल्य हैं जो आप वहां के समाज में जोड़ते हैं. हम सिर्फ मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी नहीं हैं, बल्कि डेमोक्रेसी हमारे जीवन का एक हिस्सा है.”

पीएम मोदी ने कहा, “हमें डायवर्सिटी सिखानी नहीं पड़ती, हमारा जीवन ही डायवर्सिटी से चलता है. इसलिए भारतीय जहां भी जाते हैं वहां के समाज के साथ जुड़ जाते हैं. हम जहां जाते हैं वहां के नियम, वहां की परंपरा का सम्मान करते हैं. हम पूरी ईमानदारी से उस देश की, उस समाज की सेवा करते हैं. वहां की ग्रोथ और तरक्की में अपना योगदान देते हैं.”

आज 18वां प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर भुवनेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular