Homeदेश विदेशट्रंप से बातचीत के बाद मेक्सिको की राष्ट्रपति को क्यों देना पड़ा...

ट्रंप से बातचीत के बाद मेक्सिको की राष्ट्रपति को क्यों देना पड़ा बयान?

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा है कि अमेरिका अपने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई उनकी बातचीत के बारे में स्पष्ट जानकारी दे.दरअसल, दोनों देशों के नेताओं ने इस बातचीत को लेकर अलग-अलग बयान दिया है.

बुधवार को ट्रंप ने कहा था कि शिनबाम ने ‘मेक्सिको से अवैध प्रवासन को रोकने पर सहमति जताई है’, जिससे अमेरिका की दक्षिणी सीमा बंद हो जाएगी.

ट्रंप के इस बयान के बाद मेक्सिको की राष्ट्रपति को बयान देना पड़ा. शिनबाम ने कहा है कि उन्होंने केवल मेक्सिको की स्थिति को दोहराया है, जिसमें उन्होंने “सीमा को बंद करने की बजाय दोनों देशों की सरकारों और लोगों के बीच मज़बूत संबंध बनाने की बात कही.”

इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने घोषणा की थी कि जनवरी में कार्यकाल शुरू होने के बाद वे मेक्सिको और कनाडा पर 25 फ़ीसदी का टैरिफ़ लगाएंगे. साथ ही उन्होंने चीन पर 10 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है.

ट्रंप ने कहा कि इम्पोर्ट ड्यूटी में मेक्सिको और कनाडा को केवल तब छूट दी जाएगी जब दोनों देश अमेरिका की तरफ़ हो रहे अवैध प्रवासन और ड्रग तस्करी को रोकेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular