Homeखेल कूदभारतीय महिला क्रिकेटर अरुंधति रेड्डी क्यों कर रही हैं ट्रेंड?

भारतीय महिला क्रिकेटर अरुंधति रेड्डी क्यों कर रही हैं ट्रेंड?

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ पर्थ के मैदान पर हो रहे तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाज़ी में अरुंधति रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. अरुंधति रेड्डी अभी तक चार विकेट ले चुकी हैं. उन्होंने आठ ओवर डाले हैं, जिनमें केवल 18 रन दिए हैं और दो मेडन ओवर रहे हैं. अरुंधति रेड्डी इस प्रदर्शन के कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रही हैं. आईसीसी वीमेंस चैम्पियनशिप के सिरीज़ के इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने अब तक सबसे अधिक 27 रन बना लिए हैं और वह फिलहाल ऐशलेह गार्डनर के साथ क्रीज़ पर हैं. फिलहाल 25 ओवर से अधिक का मैच पूरा हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 4.66 की औसत से रन बना रही है.हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की इस सिरीज़ में 2-0 से आगे चल रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular