पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बस से यात्रा कर रहे 23 लोगों की बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये सभी लोग पंजाब प्रांत से थे. ये घटना बलूचिस्तान के मुसाखेल ज़िले में हुई है.
असिस्टेंट कमिश्नर मूसा खेल नजीब ने घटना की पुष्टि की और बीबीसी उर्दू को बताया कि ‘घटना ज़िले के रारा हाशिम इलाक़े में हुई है. गोलीबारी की घटना बीती रात पुलिस के नियंत्रण वाले इलाके में हुई है.’
जानकारी के मुताबिक़, कुछ अज्ञात लोगों ने पंजाब और बलूचिस्तान के बीच चल रहे ट्रकों और बसों को रोका. इसके बाद यात्रियों को नीचे उतारा. उनके पहचान पत्र चेक किए और जो बलोच नहीं थे, उन पर गोलियां चला दीं.चरमपंथी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमलों की ज़िम्मेदारी ली है और कहा कि उसने विभिन्न क्षेत्रों से उन सड़कों को ब्लॉक कर दिया है, जहां से प्रांत में प्रवेश किया जा सकता है.
खबरें आईं कि बलूचिस्तान के विभिन्न इलाकों में हाईवे पर हथियारबंद लोगों की मौजूदगी के कारण यातायात रोक दिया गया.
जिन यात्रियों को मारा गया है, वे पंजाब प्रांत से बलूचिस्तान आ रहे थे.
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, बंदूकधारियों ने कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया है. बीते 24 घंटे में बलूच लिबरेशन आर्मी ने कई सरकारी इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया है.
असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि गोलीबारी की घटना में पांच लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
लगातार हो रहे हमले
इससे पहले शनिवार और रविवार की दरमियानी रात बलूचिस्तान के अलग-अलग इलाकों से बम धमाकों की खबरें आईं.
कलात शहर के पास हुए हमलों में वहां के असिस्टेंट कमिश्नर भी घायल हो गए, जबकि जिउनी में पुलिस स्टेशन के बाहर तीन वाहनों को आग लगा दी गई.
मस्तुंग जिले में भी अज्ञात हथियारबंद लोगों ने खाद कोचा इलाक़े में एक पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया.
ताज़ा घटना पर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट मांगी है. मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने घटना की निंदा की. उन्होंने इमरजेंसी बैठक भी बुलाई.