Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा में 4 की मौत, मुरादाबाद...

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा में 4 की मौत, मुरादाबाद के डीआईजी बोले

उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. ये जानकारी मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज जी ने दी.

मुनिराज जी से सवाल किया गया कि पांच लोगों की मौत हुई है तो उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, “ऐसा नहीं है. कल हमने तीन का पोस्टमॉर्टम करवाया. तीन का दफन हो चुका है. आज ही एक की मुरादाबाद में इलाज के दौरान मृत्यु हुई है.”

“अभी उसका पीएम नहीं हुआ. मृत्यु का कारण तो पीएम के बाद ही पता चलेगा. पांचवें के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.”

डीआईजी ने शांति की अपील करते हुए कहा कि इस मामले कि निष्पक्ष जांच होगी. मैंने लोगों से बात की तो उन्होंने कहा भी कोई दिक्कत नहीं है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में रविवार की सुबह शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी.

हिंसा पर मुरादाबाद के डिविज़नल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा था कि सर्वे ख़त्म करके जब टीम निकली तो तीन तरफ़ से लोगों ने पथराव किया.उन्होंने बताया कि हिंसा के दौरान जिन लोगों की मौत हुई उनके नाम नईम, बिलाल और नौमान हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular