Homeउत्तर प्रदेशअखिलेश यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर हमला, उनका...

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर हमला, उनका एक इंजन गायब

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए जंग तेज गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इसी कड़ी में आज यूपी के बहराइच में जनसभा की, जहां पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर हमला किया. सपा अध्यक्ष ने इस दौरान डबल इंजन की सरकार पर भी तीखा तंज कसा.

अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो लोग कहते थे डबल इंजन उनका एक इंजन पहले से ही गायब है. जो शहर में बड़ी बड़ी होर्डिंग लगी होंगी, उनमें पहले एक इंजन गायब हो चुका है और जो अपने आपको कह रहे हैं कामदार और दमदार वो भी जब गोंडा, बहराइच और कैसरगंज के लोग वोट डालेंगे वो भी गायब हो जाएंगे.’

अखिलेश बोले- बीजेपी का बैलेंस डगमगाया

उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह पहले और दूसरे चरण में भाजपा पीछे छूट गई थी उसी तरह तीसरे चरण के आते-आते भाजपा का बैलेंस डगमगा गया है. और ये तो चौथे चरण का चुनाव है बिल्कुल बीच का चरण हैं. चीन चरणों का चुनाव हो चुका है और इसके बाद तीन चरण और बचे हैं. और हमें भरोसा है इस बार चौथे और पांचवे चरण का जब वोट पड़ेगा भारतीय जनता पार्टी का पूरा बैलेंस डगमगा जाएगा.’

सपा अध्यक्ष ने इस दौरान बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी ज़ोरदार हमला किया और कहा कि तीन चरणों के बाद अब भाजपा की हिम्मत नहीं हो रही है कि वो चार सौ पार का नारा भी दे पाएं. अखिलेश यादव ने कहा, मैं देख रहा हूं जो लोग चार सौ पार का नारा का दे रहे थे आज जनता के बीच में उनके खिलाफ जो नाराजगी है और जिस तरह से करोड़ों लोगों ने वोट डालकर भाजपा को संदेश दिया है उससे वो चार सौ पार का नारा भी भूल चुके हैं उनकी हिम्मत नहीं हो रही है कि वो चार सौ पार का नारा दे दें.

RELATED ARTICLES

Most Popular