भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच भी सात विकेट से जीत लिया है. दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हरा दिया.
बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रनों पर सिमट गई थी और भारत को जीत के लिए महज़ 95 रनों का लक्ष्य मिला था.
भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली और 51 रन बनाए.
बारिश के कारण इस टेस्ट मैच में दो दिनों का खेल नहीं हो पाया था.
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 233 रन बनाए थे. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 285 रन बनाकर पारी समाप्त कर दी थी.
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाज़ों ने 146 रनों पर ऑल आउट कर दिया था.
मैच के बाद भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि दो दिन बर्बाद होने के बाद मैच जीतना अच्छा है. आज की जीत ख़ास है. ऐसे मौक़ों पर आप अपना अनुभव इस्तेमाल करते हैं.
उन्होंने कहा है, “हमने भारत में काफ़ी क्रिकेट खेला है. हमें विकेट के बारे में पता है. आप विकल्पों की तलाश करते हैं और इसे टीम के सीनियर खिलाड़ियों से इस बारे में बात करते हैं.”
जसप्रीत बुमराह ने कहा है, “वर्ल्डकप के बाद हमें ब्रेक मिला और हम टेस्ट सिरीज़ के लिए तैयारी कर रहे थे. अभी हमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक लंबी टेस्ट सिरीज खेलनी है और इसलिए हमें ब्रेक की ज़रूरत थी.”