हरियाणा के तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफ़ी के एक मैच में कीर्तिमान रच दिया है. अंशुल कंबोज ने केरल के ख़िलाफ़ खेले गए एक रणजी मैच की एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक एक्स पोस्ट करके अंशुल को उनकी उपलब्धि पर बधाई भी दी है.
अंशुल क्रिकेट की प्रथम श्रेणी में एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज़ हैं.वहीं रणजी में ऐसा करने वाले वह अब तक के तीसरे गेंदबाज़ हैं. अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो अनिल कुंबले एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज़ हैं.
अनिल कुंबले ने साल 1999 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच की एक ही पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था.