सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि बेअंत हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर से दो सप्ताह के अंदर विचार किया जाए.
साल 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह चंडीगढ़ में हुए एक आत्मघाती बम धमाके में मारे गए थे. इस मामले में बलवंत सिंह को दोषी ठहराया गया है.सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सचिव को बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका राष्ट्रपति के सामने रखने का निर्देश दिया है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई और लाइव लॉ ने इसकी पुष्टि की.सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस पीके मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की है.