अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन को एंटी पर्सनल लैंड माइन्स देने पर राज़ी हो गए हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर उन्होंने बताया है कि इस तरह के माइन्स जल्द ही यूक्रेन को सौंपे जाएंगे और अमेरिका को उम्मीद है कि इसका इस्तेमाल यूक्रेन की सीमा में होगा.
अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक़ यूक्रेन भी इस तरह के माइन्स का इस्तेमाल घनी आबादी वाले इलाक़े में नहीं करने को वचनबद्ध है. माना जा रहा है कि बीते कुछ महीनों से यूक्रेन के पूर्व की तरफ तेज़ी से बढ़ रही रूसी सेना को रोकने के लिए यह फ़ैसला लिया गया है.
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अपना पदभार ग्रहण करने वाले हैं. इससे दो महीने पहले मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन को अमेरिकी मदद पर नए फ़ैसले ले रहे हैं.
कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने यूक्रेन को रूस के भीतर लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति दी थी.
रूस ने मंगलवार को कहा है कि यूक्रेन ने अमेरिका की लंबी दूरी वाली मिसाइलों से रूस के भीतर हमला किया है.रूस ने पश्चिमी देशों और नेटो के सदस्य देशों को रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन की मदद के ख़िलाफ़ चेतावनी भी दे रखी है.