Homeउत्तर प्रदेशयूपी उपचुनाव की हार पर सपा नेता ने क्या कहा?

यूपी उपचुनाव की हार पर सपा नेता ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जारी मतगणना के अब तक के रुझान में सात सीट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और दो पर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) आगे है.

यूपी में सपा केवल दो सीटों पर जीत दर्ज करते हुए नजर आ रही है. इस बीच सपा नेता आईपी सिंह ने कहा, ‘जिन राज्यों में जिसकी सत्ता है वहाँ की सरकारों ने जीत दर्ज की है. पश्चिम बंगाल में TMC ने सभी 6 सीटें जीती हैं तो कर्नाटक में 3 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 3 सीटें जीती हैं.’

सपा नेता ने कहा, ‘2012 में यूपी में सपा की सरकार थी BJP की 14 सीटों में 11 सपा जीत गयी थी BJP घटते घटते 30-35 सीटों पर आ गयी थी जब आम चुनाव हुए तो BJP 325 सीटें जीत गयी. उप-चुनावों में जीत का बहुत फर्क नहीं पड़ता.’  निर्वाचन आयोग के अनुसार, मीरापुर में भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अलावा कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मझवां, कटेहरी और फूलपुर में भाजपा आगे है.

सपा के उम्मीदवारों की करहल और सीसामऊ विधानसभा सीट पर बढ़त बरकरार है. इसके अनुसार मीरापुर में रालोद की मिथिलेश पाल अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की सुंबुल राणा से 19,785 मत, कुंदरकी में भाजपा के रामवीर सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के मोहम्मद रिजवान से 98,537 मत, गाजियाबाद में भाजपा के संजीव शर्मा सपा के सिंहराज जाटव से 59,707 मत से आगे हैं.

इसी तरह, खैर (सुरक्षित) में भाजपा के सुरेंद्र दिलेर अपनी प्रतिद्वंद्वी सपा की चारु केन से 35,702 मत, फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल सपा उम्मीदवार मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी से 8,233 मत और मझवां में भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य सपा उम्मीदवार डॉ. ज्योति बिंद से 3,871 मतों से आगे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular