Homeउत्तर प्रदेशकन्नौज: निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरा, 20 लोगों के दबे होने...

कन्नौज: निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरा, 20 लोगों के दबे होने की आशंका

उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिर गया है. इसके मलबे में 20 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं अब तक 14 लोगों को बचा लिया गया है. दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार मलबे में फंसे लोगों में अधिकतर मज़दूर हैं.समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस घटना की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.पार्टी ने कहा है कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय बनाया जा रहा था जिसका एक हिस्सा गिर गया है.

साथ ही लिखा है, “निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय के लेंटर गिरने से हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना. राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से चलाए सरकार.”

RELATED ARTICLES

Most Popular