आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा.
दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को यमुना नदी का पानी पीकर आम आदमी पार्टी को ‘जवाब’ दिया था. उन्होंने कहा कि हरियाणा से दिल्ली भेजे जा रहे पानी में कोई ज़हर नहीं मिला है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, संजय सिंह ने कहा, “उन्होंने (नायाब सिंह सैनी) तो यमुना मैय्या का अपमान किया है. उन्होंने पानी पीया और थूक दिया. पूरे देश ने यह देख लिया है. चुल्लू भर पानी पीकर उसी यमुना में उन्होंने थूक दिया.”
दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक चुनावी अभियान में यह दावा किया था कि हरियाणा सरकार नई दिल्ली में जनसंहार करने के इरादे से यमुना नदी में ज़हर मिला रही है. इस मामले पर राजनीति गरमा गई है.चुनाव आयोग ने भी इस बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है.