महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की ख़बरों पर प्रतिक्रिया दी है.
आदित्य ठाकरे ने कहा, “केंद्र सरकार क्या कर रही है? हम तो ये मांग कर रहे हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर केंद्र सरकार बोले.””हमारी मांग है कि केंद्र सरकार कुछ करे या न करे, लेकिन बात ज़रूर करे.”
हाल ही में बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय दास को गिरफ़्तारी किया गया था जिसके बाद वहां हिंसा भड़क उठी. बांग्लादेश में पीएम शेख़ हसीना की सरकार के गिरने के बाद से वहां से अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हिंसा की ख़बरें आ रही हैं.इसके ख़िलाफ़ असम और त्रिपुरा के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं.