Homeउत्तर प्रदेशसंभल की अदालत में सुनवाई के बाद शाही जामा मस्जिद के वकील...

संभल की अदालत में सुनवाई के बाद शाही जामा मस्जिद के वकील ने कही ये बात

यूपी के संभल की अदालत में शाही जामा मस्जिद मामले की सुनवाई के बाद मस्जिद कमिटी के वकील शकील अहमद वासिम ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सर्वे की रिपोर्ट पेश नहीं की है.

शाही जामा मस्जिद कमिटी के वकील ने कहा, “हम मस्जिद की तरफ़ से अदालत में पेश हुए. हमने इस मामले से जुड़े दस्तावेज़ों की मांग की थी, अदालत ने इसके लिए आदेश दे दिए हैं.”

“एएसआई की सर्वे टीम ने रिपोर्ट पेश नहीं की है. उन्होंने रिपोर्ट पेश करने के लिए और समय मांगा है. इस पर हमने आपत्ति दायर की.”

कमिटी के वकील ने कहा, “अब मस्जिद का कोई सर्वे नहीं होगा.”इस मामले की सुनवाई से पहले कहा जा रहा था कि एएसआई अपनी सर्वे रिपोर्ट अदालत में पेश करेगा.

मामले की सुनवाई के मद्देनज़र प्रशासन ने अदालत परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.हिंसा के बाद पहली जुमे की नमाज के चलते शाही जामा मस्जिद के आस पास भारी संख्या में पुलिस तैनात है.

RELATED ARTICLES

Most Popular