Homeउत्तर प्रदेशसंभल पर अखिलेश यादव का आरोप - हज़ारों लोगों को झूठे मुकदमों...

संभल पर अखिलेश यादव का आरोप – हज़ारों लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है

उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी.

अखिलेश यादव ने कहा, “न्याय नहीं मिल रहा. तमाम हज़ारों लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. वहां के सांसद, विधायक और उनके पुत्र पर झूठे मुकदमे लगा रहे हैं. पूरी गलती सरकार की है. सर्वे एक बार हो चुका था तो फिर दोबारा सर्वे क्यों करना.”

अखिलेश यादव ने कहा कि वो सर्वे के ख़िलाफ़ नहीं थे, लेकिन सर्वे करने वाली टीम के पीछे जो नारा लगा रहे थे उनके ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई हुई?

उन्होंने पूछा, “क्या सर्वे की टीम के साथ बीजेपी के कार्यकर्ता थे जो भड़का रहे थे. इन पर कार्रवाई हुई क्या?”संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को मस्जिद में सर्वे करने एक टीम पहुँची जिसके बाद शहर में हिंसा भड़क गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular