टिकटॉक की अपील खारिज होने के बाद अब अमेरिका में शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक पर आने वाले दिनों में बैन लग सकता है.
कंपनी को उम्मीद थी कि फे़डरल कोर्ट में उसकी ये दलील सुनी जाएगी कि टिकटॉक को बैन करना लाखों अमेरिकी नागरिकों की अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का हनन होगा. उसे उम्मीद थी कि कोर्ट क़ानून को असंवैधानिक करार देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
कोर्ट ने टिकटॉक की अपील खारिज कर उस क़ानून को बरकरार रखा है जिसमें 2025 की शुरुआत में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने या फिर इसे बेचने की बात की गई थी.टिकटॉक ने कहा कि इस “क़ानूनी लड़ाई का अभी अंत नहीं हुआ है” और वो इसके ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी.
अमेरिका चाहता है कि टिकटॉक पर बैन लगे या फिर इसे बेच दिया जाए क्योंकि इसके मालिक के तार चीनी सरकार से जुड़े हुए हैं. अमेरिका के इस आरोप को टिकटॉक और उसकी पेरेंट कंपनी बाइटडांस खारिज करती रही है.टिकटॉक पर भारत में पाबंदी लगी हुई हैं.