Homeदेश विदेशअमित शाह बोले- 'मोदी सरकार में आज़ादी के नारे हमारे कश्मीर में...

अमित शाह बोले- ‘मोदी सरकार में आज़ादी के नारे हमारे कश्मीर में नहीं, पीओके में लग रहे हैं’

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने एक चुनावी सभा में पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर बात की है.

अमित शाह ने कहा, “जब इंडिया गठबंधन का शासन था, तब हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं. आज मोदी जी का प्रभाव देखिए कि कश्मीर के भारत के हिस्से में हड़ताल नहीं होती है. पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में हड़ताल होती है.”

शाह बोले, “पहले नारे आज़ादी के यहां लगते थे. कश्मीर में. अब पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में नारे लगते हैं. पहले यहां पत्थरबाज़ी होती थी. आज वहां पत्थरबाज़ी होती है. दो करोड़ 11लाख पर्यटकों ने कश्मीर जाकर नया रिकॉर्ड बनाया है. पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में आटे के भाव ने रिकॉर्ड बना दिया है.”

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बिजली और आटे के बढ़ते दामों को लेकर बीते कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं.इस दौरान हिंसक झड़पें भी हुई हैं और एक पुलिसकर्मी की मौत भी हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular