Homeदेश विदेशएमनेस्टी इंटरनेशनल ने इसराइल पर लगाया फ़लस्तीनियों के 'नरसंहार' का आरोप

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इसराइल पर लगाया फ़लस्तीनियों के ‘नरसंहार’ का आरोप

मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने एक नई रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में संस्था ने इसराइल पर ग़ज़ा युद्ध में फ़लस्तीनियों के ख़िलाफ़ नरसंहार करने का आरोप लगाया है.

हालांकि इसराइल ने इन आरोपों को बार-बार खारिज किया है.स्थानीय मेडिकल अधिकारियों के मुताबिक, पिछले दिनों ग़ज़ा में इसराइली हमलों से कम से कम 47 फ़लस्तीनियों की मौत हुई हैं.

एमनेस्टी का कहना है कि उन्होंने इसराइल के सैन्य अभियान और उसकी नीतियों के सामूहिक प्रभाव पर गौर किया और उन्होंने ये निष्कर्ष निकाला हैं कि ग़ज़ा में इसराइल ने नरसंहार की कानूनी सीमा पार कर दी है.रिपोर्ट में ये कहा गया है कि “फ़लस्तीनीकुपोषण और बीमारी के साथ बड़े पैमाने पर विनाश का सामना कर रहे हैं.”

इसराइल की सेना का कहना है कि “नई रिपोर्ट में पेश किए गए दावे पूरी तरह से निराधार हैं.”इसराइल का कहना है कि “वो अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करता है और ग़ज़ा में युद्ध की शुरूआत 15 महीने पहले हमास के हमले के बाद हुई थीं. इसराइल हमास के हमलों के बाद अपनी रक्षा का अधिकार रखता है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular