Homeखेल कूदपेरिस पैरालंपिक में भारत को एक और पदक, होकाटो होटोझे सेमा ने...

पेरिस पैरालंपिक में भारत को एक और पदक, होकाटो होटोझे सेमा ने जीता ब्रॉन्ज़ मेडल

पेरिस पैरालंपिक में भारत को एक और मेडल मिल गया है. होकाटो होटोझे सेमा ने पैरालंपिक में पुरुषों की शॉट पुट एफ़ 57 प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाया है.

होकाटो होटोझे सेमा नागालैंड से आते हैं. उनकी इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने भी उनको एक्स पोस्ट के जरिए बधाई दी है.

उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “होकाटो होटोझे सेमा ने पेरिस पैरालंपिक2024 में पुरुषों की शॉट पुट F57 में असाधारण प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है.”

किरेन रिजीजू ने लिखा कि नागालैंड से आने वाले, उनकी अटूट भावना और दृढ़ संकल्प हमारे देश का गौरव बढ़ाते हैं.

इस प्रतियोगिता में होकाटो होटोझे ने 14.65 मीटर का थ्रो किया था. वहीं दूसरे नंबर पर पाओलिनो सान्तोस ने 15.06 मीटर का थ्रो करते हुए रजत पदक जीता. जबकि ईरान के यासिन खोसरावी ने 15.96 मीटर का थ्रो फेंकते हुए गोल्ड मेडल जीता.

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने छह गोल्ड, नौ सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ अभी तक कुल 27 पदक जीत लिए हैं. पदक तालिका में भारत 17वें नंबर है.

RELATED ARTICLES

Most Popular