सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अमित द्विवेदी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में लगी आग की समयबद्ध जांच की मांग की है, जिसमें 17 शिशुओं की मौत हो गई थी।
झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में 15 नवंबर की रात को लगी भीषण आग से 39 नवजात शिशुओं को बचाया गया। आग की रात 10 शिशुओं की मौत हो गई, जबकि बाद में सात और शिशुओं ने दम तोड़ दिया।पत्र में गंभीर लापरवाही की रिपोर्ट पर प्रकाश डाला गया, जिसमें वार्ड में कथित रूप से कार्यशील अग्निशामक यंत्रों की अनुपस्थिति भी शामिल थी।