Homeदेश विदेशचमोली में खाई में पलटी आर्मी की मिनी बस, सेना के 21...

चमोली में खाई में पलटी आर्मी की मिनी बस, सेना के 21 जवान थे सवार

उत्तराखंड के चमोली में आज एक बड़ा हादसा हो गया, जहां आर्मी के एक मिनी बस खाई में पलट गई, हादसे के वक्त बस में 21 सेना के जवान सवार थे. इस हादसे में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. मौके पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है.

अभी तक मिली ख़बर के मुताबिक आर्मी की मिनी बस चमौली से रायवाला जा रही थी तभी चमोली से करीब छह किमी आगे जाकर अनियंत्रित हो गई और सीधा काई में जाकर गिरी. घटना के चीख-पुकार मच गई. आसपास के राहगीरों ने हादसे की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस की दी. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों की मदद से जवानों को बाहर निकालने का काम किया गया.

इस हादसे में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए 108 द्वारा उपचार लिए हायर सेंटर भेजा गया है जब की अन्य जवानों को हलकी-फुलकी चोटें लगी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular