Homeनई दिल्लीअरविंद केजरीवाल ने ज़मानत बढ़ाने के लिए दायर की याचिका, मेडिकल जांच...

अरविंद केजरीवाल ने ज़मानत बढ़ाने के लिए दायर की याचिका, मेडिकल जांच का दिया हवाला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम ज़मानत का समय 7 दिन बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आप नेता आतिशी ने इसकी पुष्टि की.

उन्होंने कहा, “जब वे (अरविंद केजरीवाल) ईडी की हिरासत में थे तो उनका सात किलो वजन कम हो गया था. अचानक वजन कम होना डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय है. ज़मानत मिलने और डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बावजूद वे दोबारा अपना वजन नहीं बढ़ा पाए हैं. शुरुआती जांच से यह संकेत मिला है कि उनके कीटोन का स्तर बहुत ज्यादा है.”

आतिशी ने कहा कि हाई कीटोन लेवल के साथ-साथ अचानक वजन कम होने से कैंसर और किडनी जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा हो सकता है.

उन्होंने कहा कि यही वजह है कि डॉक्टरों ने अरविंद केजरीवाल को पूरे शरीर का पीईटी स्कैन समेत कई अन्य जांच करवाने के लिए कहा है.दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. उन्हे सुप्रीम कोर्ट ने 2 जून तक जमानत दी थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular