दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.
केजरीवाल ने पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए बताया कि ये उन्होंने दिल्ली में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर लिखा है.

केजरीवाल ने कहा, “मैं आपको (अमित शाह) यह पत्र इसलिए लिख रहा हूँ क्योंकि देश के गृह मंत्री होने के नाते दिल्ली की क़ानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी आपकी है.”
“लेकिन यह बताते हुए बहुत दुख होता है कि दिल्ली अब देश और विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है.”

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध तेज़ी से बढ़ रहे हैं, वहीं जबरन वसूली करने वाले गिरोह और गैंगस्टर्स हर गली में सक्रिय हो चुके हैं.
“दिल्ली की सड़कों पर दिनदहाड़े गोलीबारी, हत्या, अपहरण और चाकूबाज़ी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पिछले 6 महीने में दिल्ली के 300 से ज़्यादा स्कूलों-कॉलजों, 100 से अधिक अस्पतालों, एयरपोर्ट और मॉल पर लगातार बम धमाकों की धमकियां दी जा रही हैं.”