Homeउत्तर प्रदेशआशीष पटेल ने दी योगी सरकार को चुनौती, जानें क्या कहा

आशीष पटेल ने दी योगी सरकार को चुनौती, जानें क्या कहा

आशीष पटेल – ये एनडीए का अलायन्स है। ये अलायन्स रहेगा। मेरे विभाग में डीपीसी हुई। सबसे ईमानदार अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक के बाद फैसला हुआ।

डिपीसी की फाइल सीएम कार्यालय भी गई। सूचना विभाग बताए कि डिपीसी सही थी या गलत। एसटीएफ के किसी अधिकारी ने कॉल करके धरना मास्टर से संपर्क किया था। मुझपर खतरा है। सुरक्षा की मांग किससे करेंगे? मेरी पीड़ा है। अगर मैंने गलती की है तो स्पष्टीकरण सूचना को देना होता है।

कितने मंत्री रो रहे हैं। इस्तीफा डरपोक देते हैं, हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें। जितनी चाभी भरी राम ने, उतना चले खिलौना। राम कौन है, इस सवाल पर उन्होंने कहा जय श्री राम। डीपीसी की ज़िम्मेदारी मैं लेता हूं। धरना मास्टर घरेलू लड़ाई लड़ रही हैं, या राजनैतिक?

RELATED ARTICLES

Most Popular